तुलसी विवाह पर तुलसी जी का विवाह शालीग्राम के साथ कराने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. बता दें कि भगवान विष्ण के कई रूपों में एक शालीग्राम भी है. तुलसी विवाह के दिन सुहागिन स्त्रियों को व्रत और पूजन जरूर करनी चाहिए. साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और रिश्ते में चल रही अनबन भी दूर होती है. चलिए आपको बताते हैं कुछ उपाय जिससे आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी...
Maa Lakshmi and Lord Vishnu are pleased and get their blessings by getting Tulsi ji married with Shaligram on Tulsi Vivah. Please tell that there is also a Shaligram in many forms of Lord Vishnu. On the day of Tulsi marriage, married women must fast and worship. Also, by doing some special measures on this day, sweetness comes in married life and the ongoing rift in the relationship is also removed. Let us tell you some remedies that will bring Happyness in your married life.
#Tulsivivah2022 #TulsivivahUpay